रायपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज बालोद प्रवास के दौरान बाइक रैली में शामिल होकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। बालोद जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सवेरे नौ बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया था। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू सहित सैकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों ने रैली में शामिल होकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। बाइक रैली सरदार पटेल मैदान से शुरू होकर मिनीमाता चौक, गंजपारा, सिवनी, झलमला होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची।