रेल सुविधा के विस्तार से छत्तीसगढ़ का विकास होगा-शिव दत्ता

जोगी एक्सप्रेस रायपुर। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जनजागरूकता अभियान के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव दत्ता ने कहा है कि रेल सुविधा के विस्तार से छत्तीसगढ़ का विकास होगा। रेलवे ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए रेल सेवा के उन्नयन के लिए कुछ ट्रेनों के संचालन में युक्तियुक्तकरण किया है ताकि जनता को कम से कम असुविधा के बीच रेल लाइनों का रखरखाव हो सके, नई लाइनें बिछाई जा सकें। यह कार्य सम्पन्न होने पर जल्द ही छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाओं में वृद्धि होगी जिससे राज्य की जनता की सुविधाओं के विस्तार के साथ साथ राज्य का विकास होगा।

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जनजागरूकता अभियान के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव दत्ता ने कहा है कि जनता रेल सुविधाओं के विस्तार तथा उन्नयन की जरूरत महसूस कर रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता की जरूरतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए बजट में छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे क्षेत्र में भी पहल सुनिश्चित कराई है ताकि यहां के विकास में रेलवे की भागीदारी को और अधिक बढ़ाया जा सके।जनता सुविधाओं का विस्तार तथा राज्य का विकास चाहती है। सभी को जन भावना का सम्मान करना चाहिए।