रायपुर — प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को हुए नक्सली हमले का घोर निंदा करते हुए , बस्तर के जनता से अपील की है और कहा है कि नक्सलियों को मुह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है । इस लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ कर हिस्सा ले , बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें। कल पूरा देश आपकी ओर देख रहा होगा। आइए हम सब मिलकर लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें।
बस्तर अब न थमेगा, न रुकेगा
विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा।बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें। कल पूरा देश आपकी ओर देख रहा होगा। आइए हम सब मिलकर लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें।
Fight Back Bastar
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2019