केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, राबड़ी घूंघट में ही रहें तो बेहतर है, मिला करारा जवाब

पटना : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज सीतामढ़ी में राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घूंघट में ही रहें तो ज्यादा बेहतर है। इस पर राबड़ी देवी ने भाजपा के नारे ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का हवाला देते हुए उन पर पलटवार किया।

बता दें कि चौबे ने कहा था, ‘राबड़ी देवी जी को क्या कहिएगा, वोतो भाभी जी हैं। मैं कहूंगा कि आप घूंघट में ही रहिए तो ज्यादा अच्छा है।’ इस पर राबड़ी देवी ने कहा, ‘भाजपा का नारा है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।

इसके बावजूद बेटियों की इतना अपमान? यह सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वह भाजपा की महिला नेताओं को घूंघट में रहने के लिए कहेंगे या अपने घर में ऐसा करवाएंगे?’