रायपुर –मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में फिल्म अभिनेता श्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में विभिन्न छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुडे़ कलाकारों ने सौजन्य मुलाकत की। उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के के निर्णय लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री आशीष शर्मा, सुश्री शोभिता श्रीवास्तव, सुश्री राजश्री नायडू श्री अरूण बंछोर, श्री राजेश अवधिया, श्री दीपक टंडन, श्री दिलीप नामपल्लीवार, श्री अनिरूद्ध दुबे और श्री आशीष दास सहित अनेक कलाकार उपस्थित थे।