नई दिल्ली: ग्राहकों की सुविधा के लिए प्राइवेट बैंक आईडीबीआई बैंक ने नई सेवा शुरू की है। अब आप मोबाइल और वेब ब्राउजर के जरिए भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
आईडीबीआई बैंक ने बचत खाता खोलने तथा उसे चालू करने में उपभोक्ताओं की मदद के लिये मोबाइल और वेब आधारित नयी सेवा की शुरुआत की है। बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके जरिये उपभोक्ता आधार ई-केवाईसी या क्यूआर कोड पद्धति के जरिये अपना खाता खोल सकते हैं और उसे सक्रिय कर सकते हैं।
बैंक ने कहा कि इससे कागजी काम से छुटकारा मिलेगा। इसके जरिये बैक खाता चंद मिनटों में सक्रिय हो जाएगा और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा। इस तरह से खाता खोलने वाले उपभोक्ता बैंक की किसी भी शाखा से चेक बुक और डेबिट कार्ड हासिल कर सकते हैं।
हाल ही में एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक का अधिग्रहण किया है। रिजर्व बैंक ने इस बैंक को अब प्राइवेट कैटेगरी में डाल दिया है। इस बैंक को बचाने के लिए एलआईसी ने इसका अधिग्रहण किया। रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक में हिस्सा कम करने के लिए 12 साल का समय दिया है।