देश जुमलो से नही विकास, उन्नति, प्रगति की दृढ़ इक्षाशक्ति से मजबूत होगा : प्रमोद दुबे

प्रमोद दुबे को बुजुर्ग आटो रिक्शा वाले ने 500 रु के साथ जीत का आशीर्वाद दिया

प्रमोद दुबे का सघन जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी, लोगों का मिल रहा है आशीर्वाद

रायपुर 16 अप्रैल2019 रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा उम्मीदवार प्रमोद दुबे का सघन जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी है। आज प्रमोद दुबे ने सुबह रायपुर स्थित वैगन रिपेरिंग शॉप पहुंचकर रेल्वे कर्मचारियों से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील भी की है। लोकसभा प्रत्याशी को अपने बीच पाकर कर्मचारियों ने भी व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

प्रमोद दुबे ने उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें भरोसा दिलाया कि केंद्र में इनके निराकरण के विषय को मजबूती के साथ उठाएंगे. इस दौरान उनके साथ विधायक कुलदीप जुनेजा और पार्षद राधेश्याम विभार साथ रहे. रायपुर वैगन शॉप के बाद प्रमोद दुबे बलौदाबाज़ार विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लेने मोहरा, हिरमी,तिल्दा बाँधा, और भठभेरा पहुंचे. यहाँ उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसानों के समृद्धि और खुशहाली को कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सबसे ऊपर रखा है.

हम अपने घोषणा पत्र के अनुरूप केंद्र में सरकार बनने पर अलग से किसान बजट लेकर आएंगे। इस दौरान एक बुजुर्ग आटो रिक्शा चालक परदेशी निषाद ने 500 रु आर्शीवाद स्वरूप देकर जीत की शुभकामनाए दी। प्रमोद दुबे ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राज्य सरकार के कार्यों के कार्यों की जमकर तारीफ की.

उन्होने कहा कि राहुल गांधी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं, वही दूसरी ओर भाजपा और नरेंद्र मोदी जी ने देश से वादाखिलाफी कर जनता के साथ धोखा किया है। देश में धार्मिक भावनाओं, राष्ट्रवाद, देशभक्ति की बाते कर जनता की मूल समस्याओ को दरकिनार कर गुमराह करने का काम कर रही है

जनसम्पर्क के दौरान प्रमोद दुबे ने क्षेत्रवासियों को बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 2500 रु धान के समर्थन मूल्य देने, 23 सालों से अटके कर्मचारियों का डीए बढ़ाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए है. राज्य सरकार प्रदेशवासियों के आर्थिक खुशहाली और समृद्धि की दिशा में काम कर रही है.

प्रदेश की जनता ने बीते विधानसभा चुनाव में बदलाव का जो जनादेश दिया है अब वो पूरे देश में गुंज रहा है. कांग्रेस पार्टी के रूप में गरीब, किसान और युवाओं के हितों की रक्षा करने वाली सरकार केंद्र में आ रही है। बलौदाबाजार जनसम्पर्क में पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, राजकमल सिंघानिया, सहित विद्यभूषण शुक्ला, संतुलाल यादव पूर्व सरपंच, अमृत दिवाकर सरपंच, राम प्रसाद यदु, बोधि राम विश्वकर्मा, जनपद सदस्य सुरेश यदु, पूर्व जनपद सदस्य राजकुमार यदु उपस्थित रहे.

खपराडीह में जनपद सदस्य शकुंतला बाघमार, संयुक्त महामंत्री ब्लाक रमेश वर्मा ने लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे के साथ जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट माँगा.l