पहली बार किस करते वक्त पिता के हाथों पकड़ी गई थीं सनी लियोनी

सनी लियोनी बॉलिवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं। उनकी छवि बिंदास ऐक्ट्रेस की है और वह अपने पास्ट से जुड़े सवालों का भी बेबाकी से जवाब देती हैं। फिल्मफेयर के एक रैपिड फायर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई मजेदार बातें बताईं।

जब उनसे पहले किस के बारे में पूछा गया तो सनी ने बताया कि स्कूल के समय यह उनके उस वक्त के बॉयफ्रेंड के साथ हुआ था। हालांकि यह जिंदगीभर के लिए यादगार बन गया लेकिन अच्छी याद के रूप में नहीं। दरअसल सनी के पापा ने उन्हें ऐसा करते हुए पकड़ लिया था फिर जबरदस्त फैमिली ड्रामा हुआ था।

इस दौरान सनी ने अपना पहले क्रश का भी खुलासा किया और बताया कि वह कोई और नहीं बल्कि हॉलिवुड सिलेब ब्रैड पिट थे। सनी अरबाज खान के टॉक शो में भी आ चुकी हैं जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाला खुलासे किए थे।

सनी के अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो वह ज्यादातर साउथ की फिल्मों में दिखाई देंगी।