घर के परछी में रखे 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बलौदाबाजार/अर्जुनी- आखिरकार लम्बे अंतराल के बाद लवन पुलिस द्वारा अवैध शराब कोचिया पर एक कार्रवाई किया गया। आरोपी के घर से 15 लीटर अवैध महुआ शराब पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई किया गया।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बाजारभाठा में एक आरोपी के द्वारा अपने घर के परछी में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर लवन पुलिस के द्वारा आरोपी के घर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी हिरो केंवट पिता मयाराम केंवट उम्र 32 साल के द्वारा खुलेआम अपने घर के परछी में हाथ भट्ठी महुआ शराब को बिक्री के लिए रखा हुआ था। पुलिस के द्वारा आरोपी के घर में रेड कार्यवाही करने के बाद आरोपी छिपने का प्रयास कर रहा था। जिसे पकड़कर कड़ाई से पुछताछ करने पर हाथ भट्ठी महुआ की बिक्री करना स्वीकार किया। और अपने घर परछी में एक प्लास्टिक थैला में भरी हुई प्रत्येक में दो-दो सौ एम.एल 75 पाउच 15 लीटर कीमत 3 हजार रूपये को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक परमानंद रथ, आरक्षक कमलेश बर्मन, रंजीत कुर्रे, केशव पटेल, भीमेन्द्र पैकरा, महिला आरक्षक सोनम भट्ठ का विशेष योगदान रहा।