कलेक्टर ने लाई दामिनी के चेहरे पर मुस्कान अब पढ़ने के लिये नही तय करना पडेगा 12 किलोमीटर का सफर

प्री बोर्ड कन्या छात्रावास में दिलवाया एडमिशन,शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस

अम्बिकापुर,सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की एक बार फिर संवेदनशीलता देखने को मिली जब उन्होंने 6वी में पढ़ रही छात्रा दामिनी को ना सिर्फ पुस्तके दिलाई बल्कि उसका इलाज भी कराया और स्कूल के पास प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में दाखिला भी करा दिया अब दामिनी को स्कूल जाने के लिए 12 किलोमीटर का रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा जिस पर दामिनी ने कलेक्टर का शुक्रिया भी अदा किया दरअसल कुछ दिन पूर्व मीडिया के माध्यम से खबर संज्ञान में आई थी लखनपुर विकासखंड के ग्राम चैनपुर निवासी छात्रा दामिनी को जब स्कूल की मैडम ने इंग्लिश बुक पढ़ने को कहा तो वह इंग्लिश बुक पढ़ने में असमर्थ थी जिस पर टीचर में उनके पिता को बुलाकर समझाइश दी की लड़की अंग्रेजी पढ़ने में और लिखने में काफी कमजोर है जिसके बाद से दामिनी ने स्कूल जाना बंद कर दिया जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आज सुबह भेजा अधिकारीगण सर्वप्रथम छात्रा के घर पहुंच छात्रा से बातचीत की और उसे किताबें भेंट की साथ ही उन्होंने देखा कि छात्रा की तबीयत थोड़ी खराब है जिस पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया और उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया जिसके उपरांत छात्रा को स्कूल ले जाया गया और टीचर से मिलवाया गया साथ ही टीचर को सख्त लफ्जों में छात्रों के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश दिए छात्रा ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उनके घर से स्कूल की दूरी तकरीबन 12 से 15 किलोमीटर है और उसे स्कूल आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी जानकारी तत्काल अधिकारियों द्वारा सरगुजा कलेक्टर को दी गई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने छात्रा को स्कूल के पास के छात्रावास में दाखिला कराने के निर्देश दिए जिसके बाद छात्रा को नजदीक के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में दाखिला करा दिया गया है जिसके बाद दामिनी के चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही थी उसने खूब मन लगाकर पढ़ने का वादा किया और सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार का धन्यवाद किया