लाचार और लाचार है धरम और रमन नेतृत्व क्षमता भी खो चुके हैं भूपेश और सिंहदेव रहते तो कब का इस्तीफा ले चुके थे बृजमोहन और अजय से-विकास तिवारी
रायपुर ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहां की बेहद शर्मनाक वाकिया कल भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के अस्थि कलश यात्रा के दौरान जब भाजपा मुख्यालय में अटल जी के अस्थियां रखी गई थी वहीं दूसरी ओर मंच में प्रदेश के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर अट्टहास हंसी हंस रहे थे जबकि कार्यक्रम शोक व्यक्त करने का था वह दुर्भाग्यजनक बात है कि जिन अटल बिहारी वाजपेई जी ने कंद मूल जंगली फल खाकर साइकल और रेलगाड़ी के जनरल बोगी में सफर करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी है उसका विस्तार किया प्रचार प्रसार किया जो भारतीय जनता पार्टी के निर्माता थे उनकी अस्थियों के सामने भाजपा के मंत्री अट्टहास गर्जना करके हंसी मजाक कर रहे थे।
मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि चाल चरित्र चेहरा और अनुशासन की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को अब क्या सांप सूंघ गया है कि अपने इन मंत्रियों के हंसी मजाक और अट्टहास गर्जना शोक के समय सुनाई नहीं दी इस घटना ने पूरे देश और विश्व में छत्तीसगढ़ राज्य को ना केवल शर्मसार किया है अपितु अटल बिहारी वाजपेई जी की आत्मा को भी ठेस पहुंचाई है कठोर अनुशासन भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में केवल शब्दों में हैं हकीकत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है अगर इस जगह नेतृत्वकर्ता भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव होते तो कब का ऐसे मंत्रियों को और नेताओं को तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुके होते लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक में अब वह पुरुषार्थ नहीं बचा कि अपने वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर सकें अब यह दोनों नेता लचर और लाचार हो चुके हैं इनकी बात ना तो भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और ना ही सामान्य कार्यकर्ता सुनते हैं वरना इतनी बड़ी घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों मंत्रियों से मंत्री पद से इस्तीफा ले लिया जाना चाहिए था।
मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की भतीजी पूर्व सांसद श्रीमती करुणा शुक्ला ने जो आशंका जताई थी कि अटल जी की अस्थियों का राजनीतिक फायदा भारतीय जनता पार्टी उठा रही है उन्हें अटल जी की मौत पर कोई गम नहीं है यह बात कल की घटना से सच साबित हो रही है भारतीय जनता पार्टी के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के इन कृतियों से छत्तीसगढ़ राज्य का सर शर्म से देश और विदेश में झुक गया है अगर मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और प्रदेश वासियों के सामने अनुशासन को साबित करना चाहते हैं तो तत्काल इन दोनों मंत्री से आज ही इस्तीफा ले लिया जाना चाहिए।