मो.रफी नाइट आयोजन में जिला कलेक्टर रजत बंसल व उच्चाधिकारियों किया आमंत्रित

बलौदाबाजार – कहते हैं की संगीत असाध्य से असाध्य रोगों को दूर कर देता है एवं मानसिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है l इसी को ध्यान में रखते हुए बलौदा बाजार रफी नाइट फाउंडेशन के द्वारा लगातार 12 वर्षों से रफी नाइट का आयोजन नगर भवन बलौदा बाजार में आयोजित किया जाता रहा है l इस कार्यक्रम के आयोजक केके वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 12 वर्षों से आयोजित किया जाता है l इस कार्यक्रम में अंचल के संगीत प्रेमियों को एक मंच देखकर उनकी कला को निखारने का काम किया जा रहा है l इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष अंचल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित एवं अंचल के बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का भी कार्य किया जाता है l इस वर्ष 31 जुलाई 2022 को शाम 5:00 बजे से नगर भवन बलौदा बाजार में रफी नाइट आयोजित है l कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर रजत बंसल पुलिस अधीक्षक दीपक झा जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा एवं डी एफ ओ के आर बढ़ई विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे एवं दीप प्रज्वलित वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे l आयोजक के के वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के संरक्षक चितावर जयसवाल रामाधार पटेल नरेंद्र शर्मा अध्यक्ष मोहन दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष मिथिलेश वर्मा सचिव सालिक यादव सह सचिव अखिलेश पदम वार जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं l आयोजक मंडल द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेवे l