सशिम अर्जुनी में” हर विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय “का एकदिवसीय बैठक का आयोजन।

अर्जुनी – स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी में हर विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय परिचर्चा बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा में दीप प्रज्वलित सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा व प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया तद उपरांत कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बोर्ड परीक्षा के परिणामों जिसमे बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची की स्थिति जिला स्तरीय पर विद्यालय का स्थान कक्षावार छात्र छत्राओं में प्रतिशत पर चर्चा किया गया। द्वितीय सत्र में विद्यालय की वर्तमान शिक्षा
स्थिति के अंतर्गत शारिरिक शिक्षा,योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा व नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर आचार्यों को प्रशिक्षण दिया साथ ही शिक्षा में तकनीकी उपकरणों का किस प्रकार से उपयोग में लाया जा सके इस पर भी व्यख्यान दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय में प्राचार्य रमेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त प्रशिक्षण में यादव राम वर्मा,पुरुषोत्तम लाल वर्मा,वीरेंद्र वर्मा,बसंत वर्मा,रिपुसूदन श्रीवास,किशोरी लाल ध्रुव,माखन लाल साहू, श्रवण निषाद, चैनसिंग वर्मा , हिंछाराम भरतद्वाज,भागमती निषाद,भगवती सेन,टिकेश्वरी वर्मा,फाल्गुनी वर्मा,उमेश्वरी वर्मा,वर्षा नायक,कमला वर्मा शामिल रहे।