महिलाओं ने सीखे मेकअप एवं सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स

रायपुर,महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज (मैक), समता काॅलोनी रायपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मैक साॅलिटेयर कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय महिलाओं के लिए सेल्फ ग्रूमिंग के लिए क्लास आयोजित की गई। पहले दिन फेस क्लीनिंग एवं स्किन की देखभाल के टिप्स दिए गए। इसमें ट्रेनर रश्मि चौधरी ने फेशियल, पेडीक्योर, मेनीक्योर को घर में किस तरह से कर सकते है, को डेमो के द्वारा बताया। उन्होंने घरेलू चीजों से ही स्किन क्लीनिंग, स्क्रबिंग, फेशियल एवं झाइयों को दूर करने के उपाय भी बताये।ट्रेनर साक्षी माखीजा एवं ट्रेनर प्रिया हिन्दुजा ने दूसरे दिन स्किन टाईप के अनुसार मेकअप उत्पादों की जानकारी दी तथा सेल्फ मेकअप के गुर सिखाये। उन्होंने जानकारी दी कि दिन का मेकअप लाइट होना चाहिए जिससे नेचुरल लुक मिल सके एवं रात में मेकअप हाईलाइट करता हुआ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेकअप करने से पहले स्किन को अच्छी तरह साफ करने के बाद पहले प्राइमर को लगाना चाहिए, फिर स्किन टाईप (सामान्य, रूखी, तैलीय) के अनुसार कन्सीलर एवं फाउण्डेशन लगाना चाहिए। काम्पैक्ट पावडर हमेशा स्किन टोन से एक शेड डार्क होना चाहिए। आँखों के मेकअप के लिए आईलाइनर का सही तरीके से उपयोग करना बाताया। उन्होंने सिखाया कि आईलाइनर के उपयोग से आँखों को बड़ा या छोटा कैसे दिखा सकते हैं, साथ ही अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल को बनाना सिखाया। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन घर में भी रहकर सन्सक्रीम लगाने को बताया। उन्होंने बताया कि घर से निकलने के आधे घंटे पहले सन्सक्रीम लगाना चाहिए। इस तरह इन दो दिनों में ही सभी उपस्थित महिलाओं ने बहुत सारी उपयोगी जानकारी ली।मैक साॅलिटेयर की प्रथम बैच 15 अप्रैल से 17 मई तक चलेगी एवं द्वितीय बैच 20 मई से 20 जून तक चलेगी। जिसमें 18 वर्ष से अधिक कम उम्र वाली महिलाओं व लड़कियों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें जुंबा, डांस, आर्ट एंड क्राट, मेकअप कुकिंग, सेल्फ डिफेंस आदि विधाएँ सिखाई जा रही है।