“द सिटी गैंगस्टर “फिल्म 21 अगस्त को होगी यूट्यूब पर रिलीज

चिरमिरी में बनाई गई फिल्म द सिटी गैंगस्टर फिल्म अब youbtube पर रिलीज किया जाएगा कुछ माह पहले मूवी फ्लेक्स में रिलीज किया गया था जिसमे इंडिया के करोड़ो लोगो ने अपना प्यार दिया वही इस फिल्म को लोग यूब्टूब पर मांग कर रहे थे जिसके बाद दर्शको के मांग कर अब फिल्म को आप अपने मोबाइल पर घर बैठे देख सकते है
इस फिल्म ने गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मेकअप और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इंडिया बेस्ट टॉप 10 शॉर्ट फिल्म में अपना अवार्ड भी अपने नाम कर चुका है फिल्म की खास बात यह है की इस फिल्म में चिरमिरी के छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक चिरमिरी के कलाकार लिए गए है

इनका कहना है डायरेक्टर बाबा बघेल
का कहना है की मैं जिस जगह रहता हु पहले वहा के लोगो को काम देना मेरा पहला फर्ज था और इस फिल्म में सभी ने बहुत मेहनत किया खास कर छोटे बच्चे लग ही नहीं रहा था की या पहली बार काम कर रहे है चिरमिरी में बहुत ही अच्छे कलाकार है जिसको लेकर मैंने फिल्म बन दिया और लोग बहुत पसंद कर रहे इस फिल्म को देख कर अब लोग बड़े बड़े फिल्म शूट के लिए अब चिरमिरी आने वाले है जल्द जिससे चिरमिरी के लोगो को काम मिलेगा
निर्देशक बाबा बघेल
प्रोड्यूसर ,बीबीएफ स्टूडियो, हरिशंकर
स्टोरी सह निर्देशक रोहित देवांगन
पोस्ट प्रोडक्शन अवसम ब्रोश, ( सचिन दास ,शेषमणि)
D.O.P उमेश रवि
बैकग्राउंड म्यूजिक रील टू रीयल बिलासपुर , डबिंग आर्टिस्ट अजय पटेल ,तृप्ति सिन्हा,शशांक द्विवेदी,राज सोनी
कलाकार ,बाबा बघेल ,रिया साहू, हरी , सोनू समुद्रे ,गणेश पूरी ,अंकित सिंह,रितिक दास विनय बिनकर , तारवीन मालिक , राजा देवांगन , राजा , आयान बघेल , आकाश देवांगन , मानू दुबे हिमांशु , दिनेश , अमन लाल पूरी, जट बघेल ,