हमन मितान फाउंडेशन रायपुर ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

रायपुर। हमन मितान फाउंडेशन रायपुर के द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” ७५ स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त को कमल विहार में झंडा रोहन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व आम जन मौजूद थे।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हमन मितान फाउंडेशन रायपुर ने रायपुर से अमरकंटक तक बाइक राइड करके स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान स्कूली बच्चों को स्वक्षता के प्रति जागरूक किया गया।

ज्ञात हो हमन मितान फाऊंडेशन पर्यावरण , शिक्षा , महिला व बाल विकास के क्षेत्र में कार्यशील है , हमन मितान ने इस मानसून में दो हजार पौधे रोपण भी किया है।

आज के कार्यक्रम के दौरान हमर मितान के अध्यक्ष – कमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष – अनुराग तिवारी,आशीष देवांगन , हेमंत चंद्राकर , विजेश वाणी, आयुष सिंघानिया , पल्लव चतुर्वेदी ,शीर्षक घोष ,देवेंद्र मिश्रा ,स्वप्निल मिश्रा , धवल सोनी आदि मौजूद रहे।