नई दिल्ली : राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी के एक बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी मौसम में जुबानी जंग तेज हो गई है। पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मिस्टर क्लीन की इमेज के साथ आए थे, लेकिन भ्रष्टाचारी नंबर वन के तौर पर जीवनकाल समाप्त हुआ।
इसके बाद राहुल गांधी ने रविवार को पीएम पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी जी आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं।’ शनिवार को पीएम मोदी ने कहा था, ‘आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। यह देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा विपक्ष के लोग चुनौती को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, जब पीएम ने राजीव गांधाी के बारे सच्चाई बताई तो उन्हें डर लगने लगा। राहुल राफेल का झूठा आरोप लगाने के बाद भी कुछ नहीं कर पाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘क्या राजीव गांधी ने सिखों के कत्ल के बाद दंगों का समर्थन नहीं किया था? क्या भोपाल गैस त्रासदी के जिम्मेदार को सरकारी विमान से देश से बाहर नहीं भगाया गया? क्या यह सच नहीं है कि आपके 100 रुपये जनता तक 15 रुपये पहुंचते हैं। शाहबानो मामले में आपने सांप्रदायिक काम शुरू किया।’