रायपुर। चिप्स के सर्वर में आई तकनीकि खराबी के कारण स्थगित कर दी गई पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा अब 16 मई को होगी. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली ये परीक्षा पहले 2 मई को निर्धारित की गई थी.
परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा. इसके लिए व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से सभी अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं. संशोधित प्रवेश पत्र 6 मई से 12 मई तक ही डाउनलोड किया जा सकेगा.