पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ा

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट और हायर सेकण्डरी के बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ हायर सेकण्डरी व्यावसायिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। परीक्षा परिणाम की घोषणा मंडल के सभागार में स्कूल शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने की। उन्होंने सभी सफल परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए द्विवेदी ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 68.20 प्रतिशत और हायर सेकण्डरी परीक्षा में 78.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। पिछले वर्ष की तुलना में हायर स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक प्रतिशत और हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट में 1.74 प्रतिशत की वृद्घि हुई है। उन्होंने शिक्षण सहित परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों सहित माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर मंडल के सचिव प्रो. व्हीके गोयल और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।