मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ फिल्म इण्ड्रस्ट्री एसोसिएशन की मुलाकात

रायपुर ,मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ फिल्म इण्ड्रस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगश अग्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों ने सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कलाकारों ने छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन का निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन की ओर से आभार पत्र सौंपा। इस अवसर पर श्री मोहन सुंदरानी, श्री संतोष जैन, श्री प्रेमचंद्राकर, श्री अरूण बंछोर, श्री मनुनायक और बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।