पाकिस्तान के ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर आतंकियों ने हमला कर दिया.

ग्वादर (बलूचिस्तान ) : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर स्थित एक पांच सितारा होटल पर आतंकियों ने हमला कर दिया. होटल पर पहले तीन से चार की संख्या में आए बंदूकधारियों ने कब्जा किया और फिर गोली चलाने लगे. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में तीन बंदूकधारियों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है आतंकी बलूचिस्तान के ग्वादर शहर स्थित पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में घुसे हैं और वहीं से पहली मंजिल से गोलियों की बौछार कर रहे हैं. खबर मिलने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पूरे होटल को घेर लिया है.
टिप्पणियां

पाकिस्तान के न्यूज पेपर डॉन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि कम से कम दो से तीन आतंकी हथियारों के साथ होटल में घुसे हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने डॉन से बातचीत के दौरान बताया कि करीब चार बजकर 50 मिनट पर पर फाइव स्टार होटल में बदूंकधारियों के घुसने की सूचना मिली.ग्वादर पाकिस्तान के साधन संपन्न प्रांत बलूचिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है. यह पाकिस्तान के लिए रणनीतिक महत्व का शहर है. यहां चीन के वित्तपोषण से बंदरगाह का भी निर्माण चल रहा है.डॉन न्यूज ने ग्वादर थाने के प्रभारी असलम बांगुलजई के हवाले से बताया कि पील कॉन्टिनेंटल होटल में स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल, आतंकवाद निरोधक बल और सेना मौजूद है. सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि तीन आतंकवादियों ने होटल में जबर्दस्ती प्रवेश का प्रयास किया. प्रवेशद्वार पर एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें चुनौती दी जिसके बाद आतंकवादियों ने गोली चलाकर उसे मार डाला.