रायपुर – छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को मातृ दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि,वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं , लेकिन फिर भी मदर्स डे (Mother’s Day) के दिन मां को और सम्मान दिया जाता है . उन्हें तोहफे, मीठा और ढेर सारा प्यार किया जाता है .
विश्व मे सभी जगह मदर्स डे मनायी जाती है, भारत में मई माह की दूसरी रविवार को मनाया जाता है। माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक दिवस नहीं , एक सदी भी कम है । किसी ने कहा है ना – कि सारे सागर की स्याही बना ली जाए और सारी धरती को कागज मान कर लिखा जाए तब भी मां की महिमा नहीं लिखी जा सकती, इसीलिए हर बच्चा कहता है मेरी मां सबसे अच्छी है । जबकि मां, इसकी – उसकी नहीं हर किसी की अच्छी ही होती है, क्योंकि वह मां होती है । मातृ दिवस पर हर मां को उसके अनूठे अनमोल मातृ-बोध की बधाई ।