नगर निगम बिलासपुर के द्वारा आयोजित साइकिल रैली में उमड़ी भीड़, ब्रांड एंबेसडर अखिलेश पांडे ने लोगों से बिलासपुर को स्वच्छ रखने की अपील

बिलासपुर,नगर निगम बिलासपुर के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस दौरान बिलासपुर वासियों का उत्साह देखने लायक था और लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साइकिल रैली के पश्चात स्मृति वन में इस रैली का समापन किया गया इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने बिलासपुर को और अधिक साफ रखने की बात की तो निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखना होगा इस दौरान ब्रांड एंबेसडर अखिलेश पांडे ने भी लोगों से अपील किया की अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है इसके लिए सभी लोगों की सहभागिता की आवश्यकता है और यह सिर्फ शासन प्रशासन से नहीं होगा बल्कि आम जनों के जागरूक होने से ही शहर स्वच्छ बन सकता है इस दौरान कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी ने भी स्वच्छता के महत्व को बताया ब्रांड एंबेसडर लकी यादव के द्वारा मंच संचालन किया गया इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उपायुक्त राजेंद्र पात्रे के द्वारा सभी लोगों के लिए शानदार व्यवस्था की गई इस दौरान बिलासपुर शहर के सभी गणमान्य नागरिक एमआईसी मेंबर पार्षद सभी ब्रांड एंबेसडर लकी यादव, श्याम मोहन दुबे, प्रकाश सोनथालिया, नवदीप सिंह, पलक जयसवाल, पायल लाट, नीरज गेम नानी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे