पत्रकारों के हित में एक अच्छी पहल
सभी पदाधिकारियों को बधाई
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से सभी सदस्यों को परिचय पत्र देने की पहल की गई है। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दामु आम्बेडारे ने बताया कि सभी सदस्यों को आज प्रेस क्लब में परिचय पत्र का वितरण किया गया। जिन सदस्यों को परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे प्रेस क्लब में आकर परिचय पत्र ले सकते हैं।
प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दामु आम्बेडारे ने बताया कि पत्रकारों को कार्य के दौरान देर सबेर अपने कार्य स्थलों से लौटना पड़ता है। इस दौरान उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए पत्रकारों के हित में महानिरीक्षक पुलिस व अध्यक्ष, महासचिव के द्वारा प्रमाणित हस्ताक्षरयुक्त परिचय पत्र प्रदान किया जा रहा है। आज प्रेस क्लब में सैकड़ों सदस्यों ने आकर अपना परिचय पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव प्रशांत दुबे, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शिरीन एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय शुक्ला, जावेद खान, रवि कौशिक, भोलाराम सिन्हा व मनोज नायक सहित वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित थे।