छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्में को दिखायें मल्टीप्लेक्स

रायपुर- छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्म तहुं कुंवारा महुं कुंवारी के प्रदर्शन को लेकर उठे विवाद के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमा घरों में, मल्टीप्लेक्सों में, स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्मों का प्रदर्शन होना सभी की जिम्मेदारी है कि छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार-प्रसार सभी माध्यमों से हो। मल्टीप्लेक्स मालिक भी छत्तीसगढ़ी फिल्मे का प्रदर्शन निरंतर करें। राज्य सरकार से उन्हें किसी प्रकार की सहायता छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रदर्शन के लिये चाहिए तो कांग्र्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उसमें महत्तपूर्ण भूमिका निभायेगी।
छत्तीसगढ़ फिल्मों से जुड़े कलाकरों के भविष्य के लिये योजना बनाने कांग्रेस का सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे।