प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षएवं कोंडागाँव विधायक मोहन मरकाम की एतेहासिक मनोकामना पदयात्रा का आज तीसरा दिन

रायपुर,() छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षएवं कोंडागाँव विधायक मोहन मरकाम की एतेहासिक मनोकामना पदयात्रा आज तीसरे दिन की प्रातः 3:50 को मावलीभाटा से प्रारंभ किए ग्राम बास्तानार पहुचने पर चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम के नेतृत्व में स्थानीय जनों ने उनका और समस्त श्रद्धालु पदयात्रियों का जोरदार स्वागत किया ग्राम बाघमुंडी में समस्त श्रद्धालुओं के साथ दोपहर का भोजन कर दंतेश्वरी माई के धाम दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान किए दंतेवाड़ा विधानसभा के प्रवेश द्वार में पहुंचने पर दंतेवाड़ा की विधायक देवती महेंद्र कर्मा के नेतृत्व में स्थानीय जनों ने उनका और समस्त श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया तीसरे दिन की पदयात्रा में 45 किलोमीटर की पदयात्रा कर अपने पड़ाव गीदम पहुंचे जहां पर आज उनका रात्रि विश्राम है प्रातः 4:00 बजे वे मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए गीदम से समस्त श्रद्धालुओं के साथ दन्तेवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे पदयात्रा के दौरान बस्तर जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य दन्तेवाडा जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम वरिष्ठ कांग्रेसी विमल सुराणा नंन्दू सुराणा रजत दहिया उपस्थित रहे ।