मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी परिवार के घर जमीन पर बैठकर किया भोजन

रायपुर, 30 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकदूर में आदिवासी परिवार श्री भगत राम पुसाम के घर जमीन में बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़िया भोजन और पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। भोजन में चेंच भाजी, ठेठरी, खुरमी, फरा, कुटकी से बनी खीर और सिलबटे से पिसी टमाटर की चटनी मुख्यमंत्री को परोसी गई।

श्री बघेल के साथ वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर,कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे व आदिवासी समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर भगत राम पुसाम ने अतिथि देव भवः की परम्परा का निर्वहन करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।