भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2019के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि नतीजे कल सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2019 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।
प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख छियासठ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी और हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।