स्व. अटल जी की अस्थि कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब जगह जगह हुई पुष्प वर्षा

कोरिया:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारत रत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश लेकर छग शासन में श्रम मंत्री भइया लाल राजवाड़े, जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल एवं आज सुबह 9:30 बजे से प्रेमा बाग में रथ में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के छायाचित्र में पुष्प अर्पण करने के बाद शहर के प्रमुख मार्गो से स्वर्गीय अटल की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई । इस दौरान जगह-जगह

लोगों ने अस्थि कलश पर पुष्प अर्पण किया । मुख्य मार्ग में अस्थि कलश यात्रा के दौरान सड़क के किनारों पर विभिन्न समुदाय व संगठनों के लोगों ने स्वर्गीय अटल जी के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रातः लगभग 9:30 बजे से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा प्रेमाबाग से जिले के विभिन्न स्थानों के लिए निकली। तीनों विधानसभा के जनमानस की ओर से भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अटल जी को दी गयी। यात्रा बैकुंठपुर से प्रारम्भ होकर चर्चा,

नगर, नागपुर, चिरमिरी नगर निगम के विभिन्न स्थानों से होते हुए मनेन्द्रगढ़ शहर और झगराखण्ड, लेदरी से हसदेव नदी तट पहुँची। जहाँ पर अस्थि कलश का विसर्जन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, अधिकारी कर्मचारी संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों भी उपस्थित रहे। इस दौरान श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, व मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ,भाजपा जिला

अध्यक्ष तीरथ गुप्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ,जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी , महामंत्री कृष्ण बिहारी जायसवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल, खड़गवां जनपद उपाध्यक्ष अशोक जैसवाल,चिरिमिरी मंडल अध्यक्ष पुरषोत्तम सोनकर,पूरन जैसवाल दीपक कलसा,कविराज विश्वकर्मा, एवं सभी साथी सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहे । इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों का काफिला भी अस्थि कलश के साथ चलता रहा। यातायात को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए पुलिस अमला भी मुस्तैदी से तैनात रहा।