कंगना ने 10 दिन में घटाया 5 किलो वजन

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। इस खास मौके के लिए कंगना ने मात्र 10 दिन में 5 किलो वजन कम किया है। कंगना रनौत की टीम ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों के साथ यह बात बताई है। कंगना के फिटनेस ट्रेनर योगेश भटेजा ने यह बात शेयर की है।

योगेश ने बताया कि कंगना ने वजन घटाने के लिए लो-कार्ब डायट फॉलो किया और दिन में दो बार वर्कआउट किया। बता दें कि कंगना रनौत ने अश्विनी अय्यर की फिल्म ‘पंगा’ में कबड्डी प्लेयर के रोल के लिए वजन बढ़ाया था। अब कान के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से सिर्फ 10 दिन में ही वजन घटाया है।

भटेजा ने बताया, ‘कंगना को पंगा के लिए वजन बढ़ाना था इसके लिए वह हाई कार्ब डायट फॉलो कर रही थीं। हाई-कार्ब डायट से लो कैलरी डायट पर आना आसान नहीं है। कंगना 10-11 घंटे की शूटिंग के बाद भी दिन में दो बार वर्कआउट करती थीं। ‘