वार्ड 50 शास्त्री नगर में जल्द खुलेगा हमर क्लीनिक, फ्री में होगा इलाज

20 साल बाद बनी खुर्सीपार क्षेत्र की सड़कें क्षेत्रवासियों ने विधायक का जताया आभार

डोमशेड का होगा निर्माण विधायक ने वार्ड वासियों के साथ किया भूमि पूजन
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज वार्ड 50 शास्त्री नगर खुर्सीपार पहुंचे जहां उन्होंने वार्ड वासियों के साथ भेंट मुलाकात की। नागरिकों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को जाना और उनका कुशल क्षेम पूछा। सभी समस्याओं का समाधान भी किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड वासियों की मांग पर सार्वजनिक रूप से घोषणा भी की है कि वे जल्द ही वार्ड 50 शास्त्री नगर खुर्सीपार में हमर क्लीनिक का निर्माण करवाएंगे। इस हमर क्लीनिक में वार्ड वासियों का फ्री में इलाज होगा। यह क्लीनिक पूरी तरह से वार्ड वासियों के लिए समर्पित होगा। इसके लिए विधायक श्री देवेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारी को तत्काल स्टीमेट तैयार करने और शासन से स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश भी दे दिया है।ताकि जल्द से जल्द वार्ड में हमर क्लीनिक का शुभारंभ किया जा सके और वार्ड वासियों को क्षेत्रवासियों को फ्री में इलाज की सुविधा मिल सके। इसी के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड का भ्रमण किया। वार्ड की समस्याएं देखी और लोगों की समस्याएं भी सुनी डोर टू डोर जनता से मुलाकात के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड के बड़े बुजुर्गों का प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया छोटे बच्चों को अपना स्नेह दीया। विधायक देवेंद्र यादव को अपने बीच पाकर वार्ड वासियों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल रहा। विधायक देवेंद्र यादव से वार्ड वासियों ने कहां की वे पहले विधायक है जो उनसे मिलने उनके हालचाल जानने आते रहते है। वार्डो में आकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करते हैं। जबकि इससे पहले 35 सालों में आज तक कभी कोई नेता उनसे मुलाकात करने उनका हालचाल जानने उनका दुख बांटने कभी कोई उनके घर नहीं आया। पहले के जो नेता थे वह सिर्फ चुनाव में ही हाथ जोड़कर आते थे उसके बाद 5 साल तक वह कभी दिखाई नहीं देते थे। इसके लिए वार्ड वासियों ने भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया और कहा कि 20 सालों में जो सड़के कभी नहीं बन पाई आज उन सड़कों को आपने मात्र कुछ सालों में बना दिया है। खुर्सीपार की कई सड़कें बुरी तरह से खराब थी जिन्हें बनाने कभी किसी ने पहल नहीं किया, लेकिन जब से देवेंद्र यादव विधायक बने है क्षेत्र के हर गली मोहल्ले की सड़कें बन चुकी है। इसके लिए वार्ड के नागरिकों ने दिल से आभार जताया इस दौरान विधायक श्री देवेंद्र यादव ने कहां की वह सिर्फ अपना कर्तव्य पूरी इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। जनता की सेवा ही उनका प्रमुख कर्तव्य है और इसी कर्तव्य को पूरा करने की शपथ लेकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। खुर्सीपार क्षेत्र के नागरिकों का उन्हें हमेशा से आशीर्वाद मिलता रहा है और आगे भी उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा। वे अपने जीवन भर सेवा में लगे रहेंगे।

सरोवर का होगा जीर्णोद्धार
खुर्सीपार क्षेत्र के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास स्थित सरोवर का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड वासियों को बताया कि जल्द ही तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां म्यूजिक फाउनटेन लगाया जाएगा साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं भी डिवेलप की जाएगी। इसके लिए भी क्षेत्र के नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया।

वार्ड वासियों के डोम शेड का भूमि पूजन
ठेठवार पारा में जल्द ही डोम शेड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक श्री यादव से मांग की थी। जनता की मांग अब जल्द पूरी होने वाली है। विधायक श्री यादव आज वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ धेमशेड का निर्माण करवाने के लिए भूमिपूजन किया गया। पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। सभी को बधाई दी गई। नागरिकों ने विधायक का आभार जताया और कहा कि जल्द ही डोम शेड का निर्माण होगा। इससे सभी को धार्मिक सामाजिक पारिवारिक कार्यक्रम करने से सुविधा मिलेगी।