राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 जूनियर वर्ग फुटबॉल डोमानहिल से कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान समूह के छात्र सैफीरजा अंसारी का चयन

कोरिया,राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 जूनियर वर्ग फुटबॉल विधा में शास 0उ0मा 0वि0 डोमानहिल से कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान समूह के छात्र सैफीरजा अंसारी का चयन प्राचार्य के 0एस0तिवारी के निर्देशन व शमीम अख्तर व्यायाम शिक्षक के मार्गदर्शन में हुआ है।
उक्त जानकारी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक शमीम अख्तर ने देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कोंडागांव बस्तर संभाग क्षेत्र में होना है।जिसमें सरगुजा संभाग से फुटबॉल विधा हेतु कुल 18 बच्चों का चयन हुआ है।शमीम अख्तर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि बड़े हर्ष व गर्व का विषय है कि हमारे विद्यालय शास0 उ0मा 0वि 0डोमनहिल से सैफीरजा अंसारी पिता मो 0नसीम अंसारी का चयन अंडर 17 जूनियर वर्ग से फुटबॉल विधा में हुआ है।
दिनांक 14/10/2022 को सभी विधाओं के चयनित खिलाड़ी व खेल प्रभारियों सहित रात बैकुंठपुर रेल्वे स्टेशन से रायपुर व रायपुर से कोंडागांव हेतु रवाना होंगे।यह राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 16/10/2022 से 19/10/2022 तक आयोजित होना है।
सैफीरजा अंसारी के चयन पर प्राचार्य के 0एस0तिवारी ने पूरे विद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल भावना से खेलने व माता पिता सहित विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।विद्यालय परिसर के प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक तथा हायर सेकंडरी विद्यालय के सभी शिक्षकगणों व कर्मचारियों सहित वरिष्ठ व्याख्याता बिनोद पांडेय मिन्हाजुल हक अंसारी ने शुभकामनाएं बच्चे को प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु प्रार्थना की।