एस ई सी एल पर ग्रामीणों का आरोप कोयला उत्खनन में हो रहे बलास्ट से आ रहे भूकम्प के झटके एवम भू जल समाप्त महिलाओं ने खदान बंद करने के नारे लगाए

बिग ब्रेकिंग- बैकुंठपुर एसईसीएल कटगोड़ी का महिलाओं ने किया घेराव तालाबंदी कर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद खदान बंद के लगा रहे नारे

कटगोड़ी साफ्त में लगातार भूकंप के झटके कटगोड़ी में महसूस किए जा रहे हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्ट एसईसीएल साफ्ट कटगोड़ी में कोयला निकालने के लिए किए जाते हैं ब्लास्ट, इसके कारण घरों की दीवार ढह रहे हैं, घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, भू जल समाप्त हो रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज सुबह एसईसीएल का घेराव करते हुए बंद करने के नारे लगा रहे हैं।

कुछ दिनों पहले भी भूकम्प के झटके आए थे जिसमे चर्चा एस ई सी एल खदान में गंभीर हादसा हुआ थ