अभनपुर: स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अभनपुर : छत्तीसगढ़ शासन की महत्तावकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जिसके अन्तर्गत राज्य स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कला प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया जिसमे राज्य के समस्त सेजेस के विद्यार्थियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में अभनपुर सेजेस के विद्यार्थियों का प्रदर्शन ज़िला से लेकर राज्य तक बेहतरीन रहा ।

विवेक एवं समहू का समूह गायन राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही पूर्वमाध्यमिक शाला के वंश एवं साथी का नाटक भी प्रथम स्थान ,आराध्या गुप्ता कक्षा 6वीं का एकल नृत्य द्वितीय स्थान प्राप्त किए है विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर प्राचार्य डानसिंग वर्मा , अनन्या सेन प्रधानपाठक मिडिल सेक्शन ,सांस्कृतिक प्रभारी चंचलबाला साहू ,श्रुति रेड्डी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ़ ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए है ।