सहकारी समिति के लखन यदु अध्यक्ष बने

बलौदाबाजार,अर्जुनी सहकारी समिति अर्जुनी का अध्यक्ष लखन यदु को बनाया गया है। लखन यदु के अध्यक्ष बनने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। सरपंच प्रमोद जैन, उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा, धर्मेंद्र कटारे, रवि साहू, गजानंद वर्मा, गंगा प्रसाद यदु, उमेश जैन, लोकनाथ यदु, सुरेंद्र साहू, लव साव, मिथलेश सेन,विजय वर्मा, रूपेश वर्मा, हुलास वर्मा, राजू रजक भोला यदु, सरजू यदु, दाऊ लाल रजक, ग्राम खैरताल से मालिक राम वर्मा, सालिक राम वर्मा, विष्णु साहू, गणेश वर्मा, ग्राम खैरताल रवान एवं अर्जुनी के किसानों ने हर्ष जताया है।