अभनपुर थाना ने किया उत्कृष्ट खिलाड़ियो का सम्मान

अभनपुर : खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को थाना अभनपुर के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर सेजस अभनपुर के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और स्कूल का नाम विद्यालय का नाम रोशन किए है

उन्हें अभनपुर थाना प्रभारी के निर्देशानुसार सब इंस्पेक्टर बी.एम.साहू , एएसआई हेमन्त यादव , नीतू बाँधे के साथ पूरे अभनपुर थाना टीम के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किए एवं गुड टच बेड टच के प्रकारों के बारे में विस्तार पूर्वकबताया गया एवं किसी की समय कोई आकस्मिक घटना होने पर तत्काल 112 पर काल करके सूचित करने के लिए कहा।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता पति राम तारक , सुखदेव फ़ेम साहू , सुमेख पटेल,मनीषा देवनाथ,ओमेश्वरी साहू,हेमन्त कुमार साहू ,रेणु सिन्हा ,रमा साहू,सुमन सिंह ,भूनेश्वरी साहू,लोकेश्वर साहू ,शशि वर्मन ,समस्त स्टाफ़ सहित विद्यालय के लगभग 600 बच्चों की उपस्थिति रही