बिलासपुर जिला के महिला फुटबॉल टीम को प्रेरित करने पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे

बिलासपुर,इन दिनों बिलासपुर जिला के लिए महिला एवं पुरुष फुटबॉल टीम का सिलेक्शन किया जा रहा है यह चयन प्रक्रिया नार्थ इंस्टिट्यूट ग्राउंड पर चल रही है इस दौरान बिलासपुर नगर निगम के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अखिलेश पांडे फुटबॉल टीम को प्रेरित करने पहुंचे और उन्होंने महिला फुटबॉल टीम के सदस्यों को कभी भी हार ना मानने की सलाह दी और कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हो परंतु हमें हार नहीं मानना चाहिए और आप लोगों को आखरी समय तक मैदान में डटकर खेलना है और अपने शहर और राज्य के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाना है इस दौरान डॉ अजय सिंह जी अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, अजय यादव कार्यकारी अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, डॉ अजय यादव सचिव जिला फुटबॉल संघ, विशाल प्रजापति सह सचिव जिला फुटबॉल संघ, शांतनु घोष, जी मधु बाबू , पी वर्षा आदि उपस्थित रहे.