अपना नाम मतदाता सूची में अवलोकन कर आवश्यक संशोधन, नवीन पंजीयन अथवा इपिक कार्ड प्राप्त करने संबंधी आवेदन हेतु मतदाता स्थानीय मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

अपना नाम मतदाता सूची में अवलोकन कर आवश्यक संशोधन, नवीन पंजीयन अथवा इपिक कार्ड प्राप्त करने संबंधी आवेदन हेतु मतदाता स्थानीय मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क
कार्य की गुणवत्ता जांच हेतु आयोग द्वारा नियुक्त रोल ऑब्ज़र्वर संभागस्तरीय उपायुक्त(रा0) श्री नीलम टोप्पो ने मतदान केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

कोरिया 23 नवम्बर 2022/
 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रो में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 का कार्य प्रगतिरत है। जिले के सभी मतदान केंद्रों में दिनांक 9 नवम्बर 2022 को मतदाता सूची का वाचन कर प्रारुप प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। इस दौरान मतदान केन्द्रों में मतदाता अपना दावापत्ति व आवेदन दे सकते है। मतदान केंद्रों में मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवलोकन कर आवश्यक संशोधन, नवीन पंजीयन अथवा इपिक कार्ड प्राप्त करने संबंधी आवेदन हेतु स्थानीय मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से दावापत्ति की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर 2022 तक संपर्क कर सकते है।
आयोग द्वारा इस कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु संभागस्तरीय उपायुक्त(रा0) श्री नीलम टोप्पो को रोल आब्जर्वर के रुप में नियुक्त किया गया है। निर्देशानुसार आज 23 नवंबर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र क्र 03 बैकुण्ठपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 55 – पटना-4 में रोल आब्जर्वर श्री नीलम टोप्पो ने बूथ लेवल अधिकारी सुश्री साधना गुप्ता व अभिहित अधिकारी श्री दिनेश कुमार राजवाडे़ से उनके द्वारा किये गये कार्याे की जानकारी ली। बूथ लेवल अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र में कुल 737 मतदाता है, दिनांक 9 नवम्बर 2022 को प्रारंभिक प्रकाशन के दिन मतदाता सूची का वार्ड पंचो व मतदाता के समक्ष मतदाता सूची का वाचन किया गया। मतदान केन्द्र के 6 अनुभाग में से 4 का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है, केवल 2 अनुभाग में कार्य जारी है। सर्वे के दौरान नवीन जुडने वाले मतदाता, मृत मतदाता व स्थानांतरित मतदाता का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि मृत मतदाताओं के नाम काटने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है जिस कारण फार्म-7 के आवेदनो के निराकरण में समय लग रहा है। इस संबंध में रोल आब्जर्वर द्वारा उपस्थित सचिव को समय पर समस्त मृत मतदाताओं के मृत्यु प्रमाण पत्र बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बूथ लेवल अधिकारी व अभिहित अधिकारी द्वारा प्रारुप 9, प्रारुप 10 व प्रारुप 11 में प्रतिदिवस प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा न होने पर चस्पा करने के निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार सिदार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री मनहर सिंह राठिया, नायब तहसीलदार श्री समीर शर्मा, बी0एल0ओ सुपरवाईजर श्री चन्द्रिका पैकरा(रा0 निरीक्षक), ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्री देवी सिंह व सचिव श्री रामसकल कुशवाहा भी उपस्थित रहे।