रायपुर 26 मई 2019 छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से बस्तर के नवनियुक्त सांसद दीपक बैज आशीर्वाद प्राप्त करने रायपुर शंकर नगर स्थित निवास पहुचे। देश के आम चुनाव का जनमत स्पष्ट हो चुका है,नतीजे हम सबके सामने है। अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीशगढ राज्य निर्माण से अबतक 24 वर्षो में पहली बार बस्तर लोकसभा की सीट पर कांग्रेस के युवा चेहरे दीपक बैज को जनता ने अपना लोकसभा प्रत्याशी चुना है। दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा से 2 बार के विधायक भी रह चुके है।
छत्तीशगढ विधासभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित कोरबा लोकसभा की नवनियुक्त सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी बस्तर सांसद दीपक बैज को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर महंत ने कहा कि, सांसद द्वय क्षेत्र की जनता तथा प्रदेश विकास में राज्य से लेकर केंद्र तक अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री जयसिंग अग्रवाल,पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा,मोतीलाल देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव अमित पांडे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी आईटी सेल के पूर्व अध्यक्ष समीर पांडे, अभिजीत मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ट के महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह,मलकीत सिंग गैदु,बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष दिनेश यदु,अमरजीत चावल,शोभा यादव,बबिता नत्थानी,विकास शुक्ला मुरारी गौड़,बशीर खान,अजहर रहमान,सत्यम शुक्ला विपिन चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।