ट्रम्प ने कहा आप भाग्यशाली है आप के पास मोदी है

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी के 2019 लोकसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें कॉल कर बधाई दी और साथ ही ट्विटर पर लिखा कि भारतीय लोग भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी जैसे नेता हैं. मोदी से फोन पर बात करते हुए ट्रंप ने भारत से आर्थिक और सामरिक रिश्ते को नई ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद भी जताई. बता दें कि बीजेपी को अकेले दम पर इन चुनावों में 303 सीटें मिली हैं.

वहीं अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा कि उन्होंने मोदी को कॉल कर इस शानदार जीत पर बधाई दी है. ट्रंप ने मोदी को एक महान शख्स बताते हुए कहा कि मोदी भारतीय लोगों के लिए एक बेहतरीन नेता हैं और लोगों का ये सौभाग्य है कि ऐसे शख्स उनके नेता हैं.

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी थी. इवांका ने ट्वीट किया था, ‘शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत के अद्भुत लोगों के लिए आगे रोमांचक समय होगा.’ पीएम मोदी ने इवांका ट्रंप को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया था, ‘शुक्रिया इवांका ट्रंप. आपके जैसे भारत के सच्चे दोस्त से शुभकामनाएं मिलना अमूल्य हैं.’