रायपुर-छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ओडि़शा एवं जगदलपुर प्रवास पर रहेंगे। वे 29 मई की शाम 5 बजे अंबिकापुर से वायुमार्ग द्वारा भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। वे शाम पौने सात बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
मंत्री सिंहदेव 30 मई को दोपहर 2 बजे भुवनेश्वर से वायुमार्ग द्वारा जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे अगले दिन 31 मई को सवेरे 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मंत्री सिंहदेव मुख्यमंत्री के साथ ही शाम 4 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे रात साढ़े नौ बजे दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सिंहदेव 01 जून को सवेरे 8 बजे अंबिकापुर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।