बाबा गुरू घासीदास जयन्ती पर रैली के माध्यम से नशामुक्ति का दिया गया सन्देश


कोरिया 18 दिसम्बर 2022/ 
बाबा गुरू घासीदास जयन्ती के उपलक्ष्य पर आज मद्य निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित प्रेमाबाग मन्दिर प्रांगण से एस.ई.सी.एल. चौक तहसील कार्यालय मार्ग से होते हुए रामानुज प्रताप सिंहदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिनी स्टेडियम तक रैली का आयोजन किया गया।  रैली के माध्यम से विद्यालयीन  छात्र- छात्राओं के द्वारा मद्यपान के विरुद्ध जनसामान्य को जागरूक करने के साथ नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।इसके साथ ही राज्य को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षाेल्लास बनाये रखने तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने की पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दृष्टिपरिणामों को प्रचारित कर उन्हें नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ पत्र भराया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।