त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022-23’’नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण’


कोरिया 24 दिसम्बर 2022/
आज 24 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा कलेक्टर न्यायालय के कक्ष में संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी श्री लंगेह ने नाम निर्देशन में प्राप्त पत्रों के संवीक्षा तथा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी अभ्यर्थियों को दी। इसके बाद संवीक्षा की कार्यवाही प्रारंभ किया गया तथा अभ्यर्थियों का नाम उद्घोषित कर नाम निर्देशन पत्र में प्राप्त संलग्न दस्तावेजों की जानकारी दी गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन तथा अन्य कर्मचारीगण एवं अभ्यर्थीगण उपस्थित थे।

रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर के पश्चात् आज प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा की गई, जिसमें नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले सभी 08 अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु योग्य पाए गए। इनमें आवेदनों में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई तथा नाम निर्देशन की संवीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं हुई। जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 पद हेतु वन्दना राजवाड़े, संजय कुमार उँराव, मन मोहन यादव, गोवर्धन प्रसाद, सुखनन्दन मिंज, अनूप कुमार, देव प्रकाश राजवाड़े, लवकेश राजवाड़े ने नाम निर्देशन जमा किया। निर्वाचन के लिए घोषित समय सारणी के अनुसार 26 दिसम्बर दोपहर 3रू00 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापसी की जा सकेगी। इसके बाद 26 दिसम्बर को ही अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया जायेगा।