शहीदों के प्रति संवेदनहीनता भाजपा के लिये कोई नयी बात नहीं : कांग्रेस

रायपुर – भाजपा के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी के परिवार को मोदी के द्वारा शपथ ग्रहण में नहीं बुलाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिन राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव होने बाकि है उन राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत का राजनीतिक लाभ लेने उनके परिवारों को शपथ ग्रहण में बुलाकर संवेदना बटोरने का असफल प्रयास मोदी और शाह ने किया। बस्तर की जनता ने भाजपा को लोकसभा चुनाव में नकार दिया है। भीमा मंडावी के परिवार के प्रति मोदी-शाह की और भाजपा नेतृत्व की संवेदना नहीं रही तभी उनको शपथ ग्रहण में निमंत्रण भी नहीं दिया। पूरी तरह से यह फैसला तो केन्द्र की भाजपा सरकार ने लिया है कि शपथ ग्रहण में किसे बुलाना है और किसे नहीं बुलाना है। लेकिन यह तो तय है कि दिवंगत विधायक के परिवार के प्रति भाजपा नेतृत्व संवेदनहीन है। शहीद परिवारों के प्रति संवेदनहीनता भाजपा के लिये कोई नई बात भी नहीं है।