कलेक्टरेट सहित शासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में रखा गया मौन


मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 30 जनवरी 2023/
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में सुबह 11 बजे कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौन धारण किया।  कलेक्टरेट कार्यालय सहित जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।