जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए अब अंतिम तिथि 8 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को होगी

      गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 02 फरवरी 2023/ केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अंतिम तिथि पूर्व में 31 जनवरी 2023 निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर 8 फरवरी 2023 किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनव्हीएसटी) का चयन परीक्षा 2023 शनिवार, 29 अप्रैल 2023 को होगा। इसमें प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्मतिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होना चाहिए। इससे संबंधित जन्मतिथि प्रमाण पत्र प्रवेश के समय प्रस्तुत करना होगा। हिन्दी और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
         इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 5 में शासकीय स्कूल या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से संचालित स्कूल या शासन द्वारा सहायता अनुदान प्राप्त स्कूल में अध्ययनरत हो। चयन परीक्षा में मानसिक योग्यता के 50 अंक में 40 प्रश्न, अंकगणित के 25 अंक में 20 प्रश्न, भाषा के 25 अंक में 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा अवधि कुल 2 घंटे का होगा। अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए वेबसाइट navodaya.gov.in (नवोदय डाट जीओव्ही डाट इन) से संपर्क किया जा सकता है।