विद्यालय प्रांगण में कुर्मी समाज ने आहूत कार्यक्रम के तहत की साफ – सफाई

बलौदाबाजार अर्जुनी – ग्राम अर्जुनी में मनवा कुर्मी समाज ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में साफ सफाई व समतलीकरण का कार्य किया उक्त कार्य ग्राम प्रमुख संदीप वर्मा के नेतृत्व में किया गया। यह कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आहूत कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया बता दे कि मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज द्वारा राज अधिवेशन 19 फरवरी को शासकीय प्रांगण में रखा गया है जिसके तहत यह साफ सफाई की व्यवस्था की दृष्टिकोण से की जा रही है जिसमे.गंगाराम वर्मा पूर्व सरपंच अर्जुनी, जवाहरलाल वर्मा,सुरेंद्र वर्मा ,डमरूधर वर्मा,नारायण प्रसाद वर्मा,तामेश्वर वर्मा,चंद्रभान वर्मा,सालिक वर्मा, ,छन्नू वर्मा,अनुराग वर्मा,ईश्वरी प्रसाद वर्मा,टिकेश्वर वर्मा,रमेश वर्मा,जगन्नाथ वर्मा,ह्रदयेश वर्मा,शंकर लाल वर्मा, राजेश वर्मा,दिलीप वर्मा,पोषण लाल वर्मा,सुरेश वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा,घांसी राम वर्मा, संतोष वर्मा,शंकर लाल वर्मा आदी उपस्थित रहे।