मुख्यमंत्री ने किया ’’संवाद सूरजपुर’’ कार्यक्रम का शुभारंभ

स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की शिक्षा और कैरियर
संबंधी समस्याओं का होगा समाधान

रायपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सूरजपुर जिले में केशवनगर गौठान का विस्तृत अवलोकन करने के दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सलाह हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए ’’संवाद सूरजपुर’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यालय में स्थापित किए गए डिस्ट्रिक्ट काउंसिलिंग सेंटर के माध्यम से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की शिक्षा और कैरियर संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट काउंसिलिंग सेंटर में स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के अध्ययन, विषय चुनाव, परीक्षा, समस्या, समाधान एवं कैरियर चुनाव हेतु मार्गदर्शन प्रदाय किया जावेगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाईल फोन (9111033446) से सम्पर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। कैरियर संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर, रोजगार हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को कैरियर चुनाव के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।