पटना : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी पर तंज कसने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गिरिराज सिंह की फोन पर क्लास लगाई है। शाह ने गिरिराज को हिदायत दी कि वह इस तरह के बयान न दें।
उधर, जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह (गिरिराज सिंह) यह सब इसलिए करते हैं ताकि खबरों में रहा जा सके। यही नहीं, जेडीयू के नेताओं ने गिरिराज सिंह के खिलाफ बीजेपी से कार्रवाई करने की मांग भी की थी।
सूत्रों के मुताबिक, मामले को संभालने के लिए अमित शाह ने गिरिराज को फोन घुमाया और उसी पर उनकी क्लास लगा दी। ट्वीट पर सख्त नाराजगी जताते हुए उन्होंने गिरिराज को दो टूक कहा कि वह इस तरह की बयानबाजियों से बचें।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को हिदायत दी थी कि वे छपास के मोह में मत पड़ें। बता दें कि गिरिराज सिंह ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर फोटो आते। अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावे में आगे क्यों रहते हैं।’