कांग्रेस अधिवेशन में उठे सवालों से बौखलाये मोदी अभद्र और गलत बयानी पर उतर आये है

भाजपा अध्यक्ष नड्डा को धकियाने वाले नसीहत न दे तो बेहतर

अडानी के घोटाले से ध्यान हटाने भाजपा का नया प्रपंच

रायपुर/28 फरवरी 2023। कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिया गया बयान भाजपा की विकृत मानसिकता का परिचायक है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में उठे सवालों से बौखलाये मोदी अभद्र और गलत बयानी पर उतर आये है। देश के प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठा हुआ व्यक्ति अपने भाषण में इतना स्तरहीन बातें करेगा इसका किसी ने कल्पना नहीं किया था और उनके पीछे भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उसी प्रकार की बयानबाजी कर रहे है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार है लंबे अर्सो से उनकी तबीयत खराब है उनका इलाज चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे स्वस्थ है उनको छाता की आवश्यकता नहीं थी वो झंडा रोहण कर रहे थे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्वास्थ्यगत कारणों से छाता लगाया गया था। अपमान करना भारतीय जनता पार्टी की परंपरा है। कांग्रेस तो अपने अध्यक्षों का सम्मान करती है। पूरे देश ने देखा है कि किस प्रकार से नरेन्द्र मोदी के साथ चलने का प्रयास करते हुये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को बड़े ही गंदे तरीके से अभद्रतापूर्वक खीच कर अमित शाह ने पीछे किया था उस समय का वीडियो आज भी वायरल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेताओं को अमित शाह द्वारा जयप्रकाश नड्डा को धकियाते हुये फोटो को देखना चाहिये और मनन करना चाहिये कि क्या शाह ने जो किया था वह भाजपा अध्यक्ष का अपमान था या उनका शान बढ़ाने वाला था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा की सोच और विचार शैली दोनों ही स्तरहीन हो चुकी है। प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं है। प्रधानमंत्री में साहस नहीं कि वे कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दे पायें। प्रधानमंत्री की अडानी के घोटाले पर उठाये गये सवालों से जनता का ध्यान हटाने के लिये राजनैतिक मर्यादाओं को तार-तार कर अब कांग्रेस अधिवेशन में नेताओं के कपड़े, उठने बैठने और चलने के ढंग पर टिप्पणी कर रहे। भाजपा की आईटी सेल अथितियों के स्वागत के लिये पहनाई गई माला को सोने की माला बताने में लगा है। प्रधानमंत्री अतिथितियों की छतरी और कुर्तो के जैकेट पर भाषण दे रहे यह भाजपा की बौखलाहट का प्रतीक है।